रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पांचवें डिफेंस इंडिया स्‍टार्टअप चैलेंज का शुभारंभ करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिफेंस इंडिया स्टार्ट अप चैलेंज-DISC के पांचवें संस्‍करण का शुभारंभ करेंगे। पहले चार संस्करणों की तुलना में पांचवें संस्‍करण में कई चुनौतियां होंगी।

रक्षा प्रौद्योगिकी, उपकरण डिजाइन और वि-निर्माण क्षमता विकसित करने में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।

रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार पहल के ज़रिए घरेलू खरीद के लिए कुल एक हजार करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।

रक्षा मंत्री ने हाल में 300 से अधिक स्टार्ट अप की मदद करने तथा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में नवाचार बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्ष के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी थी।

इन घोषणाओं से युवा उद्यमियों द्वारा विकसित किए जा रहे नवाचारों और उत्पादों को घरेलू खरीद का आश्वासन मिला है। यह 2025 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने के लक्ष्य में भारतीय रक्षा क्षेत्र को महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाएगा।