18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों के लिए कोविशील्ड की वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध 

गरियाबंद :- राज्य शासन द्वारा जिला गरियाबंद को 18 से 44 वर्ष के समस्त हितग्राहियों अंत्योदय/बीपीएल/एपीएल/ फ्रंटलाइन वर्कर हेतु रविवार को कोविशील्ड की 3500 डोज वैक्सीन प्रदाय किया गया है।

जिसे जिला स्तर पर देवभोग विकासखण्ड को 500 डोज, मैनपुर विकासखण्ड को 500 डोज, फिंगेश्वर विकासखण्ड को 500 डोज, छुरा विकासखण्ड को 500 डोज व गरियाबंद विकासखण्ड को 500 डोज वैक्सीन वितरण किया गया है। कोवैक्सीन का डोज अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न द्वारा 18 से 44 वर्ष के समस्त हितग्राही से यह अपील किया गया है कि जिला गरियाबंद में संचालित टीकाकरण केन्द्रों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर कोविशील्ड की टीका लगा सकते है।

वैक्सीन लगवाने के उपरांत भी हाथ धोना, 02 गज की दूरी व मास्क पहनने जैसे कोविड-19 बिहेवियर का पालन किया जाना आवश्यक है।