त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हुई
नई दिल्ली: त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। डाक मतों की गिनती पहले की जा रही है। चार से आठ दौर की मतगणना होगी। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती हो रही है।
259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। अन्य नेताओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिश्नू देब वर्मन, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन और आशीष साहा तथा वरिष्ठ सीपीआई-एम के नेता जितेंद्र चौधरी के भाग्य का फैसला होगा। पूरी मतगणना प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक संपन्न होगी।
मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 13 स्थानों पर वोटों की गिनती हो रही है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी हो रही और साथ ही वेबकास्टिंग भी की जा रही है।
नागालैंड में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना का काम चल रहा है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना की समूची प्रक्रिया पर निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। राज्य में कुल 183 उम्मीदवार मैदान में है। मतगणना दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की संभावना है।