भारत और चिली के बीच सेंटियागो में दोनों देशों के विदेश कार्यालयों की परामर्श बैठक हुई

भारत और चिली के बीच सेंटियागो में दोनों देशों के विदेश कार्यालयों की कल 7वीं परामर्श बैठक हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव रीवा गांगुली दास ने किया, जबकि चिली का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में उप-मंत्री कैरोलिना वलदिविया टोर्स ने किया।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और दवा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, अंटार्टिका में सहयोग, आपदा प्रबंधन, संस्कृति और वाणिज्यिक मुद्दों सहित आपसी संबंधों की विस्तृत समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों पक्षों ने कोविड की स्थिति पर चर्चा की और कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए व्यापार और निवेश साझेदारी बढ़ाने की संभावनाओं पर बातचीत की।

दोनों पक्षों ने कहा कि व्यापार भारत और चिली के बीच संबंधों का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। दोनों देशों ने तरजीही व्यापार समझौते को और अधिक बढ़ाने के लिए जारी बातचीत पर संतोष व्यक्त किया। इस समझौते पर वर्ष 2006 में हस्ताक्षर किए गए थे और वर्ष 2017 में इसे आगे बढ़ाया गया था।

दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र में सहयोग सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए। साथ ही दोनों देश बहु-राष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए। दोनों देशों के बीच विदेश कार्यालय स्तर की अगली दौर की परामर्श बैठक नई दिल्ली में होगी।