कांग्रेस का मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ा तैयारी,17 संसदीय सचिव, सांसद और 50 विधायको की टीम तैयार
मरवाही:– कांग्रेस ने मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ा तैयारी की है। नेताओ को मरवाही उपचुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 59 सेक्टर्स के 4 ब्लॉक में 4 मंत्री प्रभारी होंगे एवम 17 संसदीय सचिव, सांसद और 50 विधायक सेक्टर में तैनात होंगे। प्रेमसाय टेकाम,कवासी लखमा, ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर ब्लॉक प्रभारी होंगे।
डॉ0 कृष्णकांत ध्रुव को मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने टिकट दिया है। सोमवार को इनके नाम की घोषणा के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सरपंच संघ ने मंच पर आकर अपना ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि संघ अलग से प्रत्याशी उतारेगा। कांग्रेस का एक गुट विरोधियों को मनाने के लिए लगा है।
मरवाही सीट के नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तक है। नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद वोटिंग 3 नवंबर को होगी और 10 नवम्बर को वोट की गिनती हैं।