कांग्रेस ने लोकसभा में एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, अध्‍यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकारा

नई दिल्ली : संसद में मणिपुर हिंसा मुद्दे पर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने आज लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया। लोकसभा की कार्यवाही पहले स्‍थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू होने पर कांग्रेस के सदस्‍य गौरव गोगोई ने सदन में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया।

अध्‍यक्ष ओम बिरला ने प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए समुचित समय के बारे में जानकारी देंगे।

इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी में लोगों का विश्‍वास है। संसद से बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल संसद के अंतिम कार्यकाल में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाए हैं और जनता उनको सबक सिखाएगी।