महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन संसदीय सचिव की अगुवाई में नगरपंचायत तुमगांव में की पदयात्रा
महासमुंद :- बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आज शनिवार को कांग्रेसजनों ने नगर पंचायत तुमगांव में पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आज शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर की अगुवाई में नगर पंचायत तुमगांव में तुमगांव चौक से पदयात्रा निकाली गई। यहां से पदयात्रा मुख्य मार्ग से होते बंगलापारा, बाजारपारा होते बस स्टैंड के पास समाप्त हुई। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
यहां आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने केंद्र की मोदी सरकार को देश में पेट्रोलियम पदार्थ में बेहताशा मूल्यवृद्धि सहित खाद्य तेल जैसे सरसों तेल, रिफाइन सहित अन्य की मूल्यवृद्धि का जिम्मेवार बताया। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी की सरकार रहेगी तब तक महंगाई रहेगी। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तबाह कर दिया और अब महंगाई की मार देश की जनता को सहनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। महंगाई को कम करने के दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किसी तरह की कोई पहल नहीं की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, दाऊलाल चंद्राकर, राशि महिलांग, सोमेश दवे, संजय शर्मा, सुनील शर्मा, मनोजकांत साहू, गौरव चंद्राकर, गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, मिंदर चावला, आवेज खान, विजय बांदे, कपिल साहू, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, केके साहू, डा कमल कुमार जैन, नजरूद्धीन भाठी, धर्मेंद्र धीवर, आवेज खान, अनवर हुसैन, प्रदीप चंद्राकर, सोहन यादव, संतोष धीवर, सलीम भाठी, थानू साहू, दिलीप चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, दशोदा ध्रुव, चमन चंद्राकर, कुलेश्वर ठाकुर, चुड़ामणी चंद्राकर, तुलसी साहू, हसीना बेगम, मो तफरेज, सीमा सेन, सती बाई, साहिल कुमार, गोदावरी महोबिया, जगत राम महानंद, शिव यादव, रवि ठाकुर, टोमन कागजी, डिगेश्वर सत्यम, अश्वनी गिलहरे, गिरजा धीवर आदि मौजूद थे।