भारतीय उद्योग परिसंघ ने गतिशक्ति मास्‍टर प्‍लान की सराहना की, इसे सही समय पर की गई क्रांतिकारी पहल बताया

नई दिल्ली :- भारतीय उद्योग परिसंघ – सी आई आई ने गतिशक्ति विशेष योजना के शुभारंभ की सराहना की है। परिसंघ ने कहा कि प्रस्‍तावित भू-स्‍थैतिक डिजिटल मंच सही समय पर शुरू की गई क्रान्तिकारी पहल है।

परिसंघ के महानिदेशक चन्‍द्रजीत बनर्जी ने कहा कि इस पहल से संशोधित संपर्क के माध्‍यम से सुगम व्‍यापार के लिए विनिर्माण क्षेत्र में प्रतिस्‍पर्धा बढेगी।

उन्‍होंने इसे देश में रोजगार सृजन और क्षमता में वृद्धि के लिए एक महत्‍वपूर्ण कदम बताया। वहीं, परिसंघ के अध्‍यक्ष टी वी नरेन्‍द्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार गतिशक्ति मंच भारतीय उद्योग जगत की क्षमता में वृद्धि में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नरेन्‍द्रन ने कहा कि नए और आधुनिक भारत के निर्माण में परिसंघ सरकार के साथ भागीदारी करने का इच्‍छुक है।