राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कनिश्ठ अभियंताओं के तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन

राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रषिक्षण केन्द्र में राजनांदगांव क्षेत्र के विभिन्न वितरण केंद्रों में पदस्थ 25 कनिष्ठ अभियंताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएण्डडी के तहत 04 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी0के0 मेश्राम द्वारा किया गया।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करतेे हुए कहा कि प्रशिक्षण से कार्य एवं व्यक्तित्व दोनों में निखार आता है। प्रशिक्षण एक माध्यम है जिसमें सभी सहकर्मियों को आपस में मिलकर एक दूसरे से अनुभव बांटने का मौका मिलता है और इससे कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होता है।

मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा सहित कंपनी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व है। विषेशज्ञों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियों को आत्मसात कर इसका समुचित उपयोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में करें तथा उपभोक्ताओं को मोर बिजली ऐप्प तथा हाॅफ बिजली बिल योजना की अधिकाधिक जानकारी प्रदान करे, ताकि उन्हे इसका लाभ मिल सकें।

उन्होने कहा कि प्रषिक्षण सत्र के दौरान विफल ट्रांसफार्मरों को सुधार करने एवं समुचित रखरखाव हेतु दी गई जानकारियों को अमल में लाकर अपने कार्यक्षत्रों में विद्यमान वितरण ट्रांसफार्मरों की विफलता को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करें।

विद्युत कम्पनी द्वारा आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में ट्रांसफार्मर-प्रचलन सिद्धांत, निर्माण विवरण, पुर्जे आदि, पूर्णता स्वतः सुरक्षित वितरण ट्रांसफार्मर, अमारफास कोर ट्रांसफार्मर, ड्राई टाइप कास्ट रेजिन ट्रांसफार्मर, ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 स्टैंर्डड एण्ड लेबलिंग, उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली (एचवीडीएस) में वितरण ट्रांसफार्मर, 100 के0व्ही0ए0 तक वितरण ट्रांसफार्मर के लिए विनिर्देष, पूर्णता स्वतः सुरक्षित वितरण ट्रांसफार्मर विनिर्देष, 100 के0व्ही0ए0 से अधिक क्षमता के वितरण ट्रांसफार्मरों के लिए विनिर्देष, ट्रांसफार्मर आयल गुण, 11 किलो वोल्ट/433 वोल्ट वितरण ट्रांसफार्मरों का इरेक्षन, टेस्टिंग तथा कमीषनिंग, वितरण ट्रांसफार्मर का संस्थापन, 1000 के0व्ही0ए0 से कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों के लिए रखरखाव समयतालिका (मेंटेनेंस षेडयूल), 1000 के0व्ही0ए0 तथा अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मरों के लिए रखरखाव समयतालिका (मेंटेनेंस षेडयूल), वितरण ट्रांसफार्मरों का भू-सम्पर्कन(अर्थिंग), ट्रांसफार्मर विफलता-कारण तथा रोकने के उपाय, वितरण ट्रांसफार्मरों की विफलताओं का वर्गीकरण, वितरण ट्रांसफार्मर विफलता से बचने के लिए केस-स्टडी, वितरण ट्रांसफार्मरों की विफलता घटाने के लिए हिदायतें, ट्रांसफार्मर मरम्मत षेड की खास बातें, वितरण ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा आदि विशयों पर विषेशज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।

इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियता गीता ठाकुर, प्रषासनिक अधिकारी नीरज कुमार देवागंन एवं सहायक प्रकाषन अधिकारी डी0एस0 मंडावी उपस्थित हुए।