कलेक्टर ने ली वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समय-सीमा की बैठक होम आईसोलेशन अंतर्गत नियमों का पालन करना अनिवार्य-कलेक्टर

फिंगेश्वर परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

गरियाबंद 06 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा आज समय-सीमा की बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली गई। बैठक में सभी जिला अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़े थे। स्वाॅन कक्ष में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, सीएमएचओ डाॅ एन.आर. नवरत्न शामिल थे। कलेक्टर श्री डेहरे ने समय-सीमा की बैठक में वर्तमान में चल रहे खरीफ फसल प्रविष्टि गिरदावरी सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। गरियाबंद तहसील अंतर्गत लगभग 99 प्रतिशत प्रविष्टि पूर्ण हो चुका है। अन्य ब्लाॅक में भी प्रविष्टि लगभग पूर्णता की ओर है। उन्होंने शासकीय भूमि पर बोये गये धान से संबंधित प्रकरणों पर नोटिस जारी करने और प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। अनुविभागीय अधिकारियों ने बताया कि संबंधितों को नोटिस भेजा जा चुका है तथा केस भी दर्ज किया जा रहा है। कोविड-19 के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी प्रतिदिन प्रेषित किया जाए। होम आइसोलेशन के संबंध में बताया गया कि होम आईसोलेट व्यक्ति को कम से कम 17 दिन घर में रहना अनिवार्य है। समय समाप्ति के पश्चात डाॅक्टर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाए। उनके घर के बाहर अनिवार्य रूप से स्टीकर चिपकाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि होम आईसोलेशन अंतर्गत मरीज यदि इधर-उधर घुमते पाये जाने पर उनके विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा सकता है। वर्तमान में चल रहे सामुदायिक सघन सर्वे अंतर्गत सभी घरों का सर्वे करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में यदि एक भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो कार्यालय के सभी कर्मचारियों को टेस्ट कराना अनिवार्य है। सीएमएचओ डाॅ. नवरत्न ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। अतः लक्षण वाले लोगों को प्राथमिकता से टेस्ट करायें। उन्होने बताया कि जिले में ट्रू नाॅट मशीन, एंटिजन टेस्ट, आरटीपीसीआर की भी व्यवस्था है। सीएमएचओ ने सभी ब्लाॅक मेडिकल आफिसर्स को सैम्पल टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लिये गये टेस्ट और परिणाम की जानकारी उसी दिन पोर्टल में एन्ट्री करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शत् प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और गर्भवती माताओं को गर्म भोजन देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत शत् प्रतिशत बच्चों को गर्म भोजन नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये हैं। साथ ही लगातार दौरा करते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि रेडी-टू-ईट निर्माण में भी किसी तरह की लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया जायेगा। गोधन न्याय योजना अंतर्गत समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी के पश्चात नियत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वन विभाग द्वारा निर्मित गौठानों में भी समन्वय कर वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी को देखते हुए चबुतरा की स्थिति का सत्यापन करने के निर्देश भी दिये है। साथ ही खाद्य विभाग को बारदाना सत्यापन करने कहा गया है। समीक्षा में कृषि एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।