कलेक्टर ने आयुष्मान ई-कार्ड बनाने के संबंध में कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर की ली बैठक

आयुष्मान ई-कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं – कलेक्टर

राजनांदगांव :- कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयुष्मान भारत एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान ई-कार्ड बनाने के संबंध में बीएमओ एवं कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटरों की बैठक ली।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार जिले में सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जाना है। सभी कॉमन सर्विस सेंटर कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। 31 मार्च तक जिले के प्रत्येक हितग्राहियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

सभी सेंटरों में प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जाना चाहिए। जिले के नगर निगम, नगरीय निकाय, तहसील, नगर पंचायत तथा इसके अलावा सभी कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए शहरी और जनपद स्तर में प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

सरपंच, सचिव, कोटवार के माध्यम से गांव में प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जिले के सभी च्वाईस सेंटरों को समय-सीमा में नि:शुल्क आयुष्मान ई-कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान ई-कार्ड भी बनाया जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर सरपंच जगह उपलब्ध कराने तथा दीवार लेखन, मुनादी और लोगों से संपर्क करके जागरूक करने कहा।

अभी तक लगभग 907 सीएससी सेंटर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं। शेष बचे हुए कॉमन सर्विस सेंटर रजिस्टर्ड कराके आयुष्मान ई-कार्ड बनाना प्रारंभ करें। आंगनबाड़ी, मितानीन, एएनएम द्वारा लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए और प्रत्येक व्यक्ति को कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें। जिले में अब तक 44 हजार 800 आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि आयुष्मान ई-कार्ड बनाने के लिए सभी बीएमओ को निर्देशित किया गया है। इसके लिए वाट्सग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें बीएमओ, सीईओ जनपद और कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर जुड़े रहेंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर आपसी समन्वय कर कार्य किया जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड युद्ध स्तर पर बनाने कहा है। इस अवसर पर ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, आयुष्मान जिला समन्वयक  एश्वर्य साव उपस्थित थे।