कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने विगत संध्या प्रशिक्षण का आकस्मिक जायजा लिया
गरियाबंद :- जिला मुख्यालय स्थित शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में जिला प्रशासन रत्नगर्भा अकादमी फाॅर काॅम्पिटिटिव एग्जाम ‘‘रेस’’ छत्तीसगढ़ पी.एस.सी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित 60 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और जिला पंचायत के सीईओ चन्द्रकांत वर्मा ने विगत संध्या प्रशिक्षण का आकस्मिक जायजा लिये। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों का तीसरा बैच का प्रशिक्षण चल रहा था।
कलेक्टर क्षीरसागर ने प्रशिक्षाणार्थियों से आत्मीयतापूर्वक चर्चा करते हुए प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने उनके सुझाव आमंत्रित किये। कलेक्टर ने अब तक के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों का हौसला आफजाई करते हुए सफलता हेतु कड़ी मेहनत करने की बाते कही। सीईओ वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट के संबंध में अवगत कराया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत छुरा की सी.ई.ओ रूचि शर्मा, जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ शीतल बंसल, विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।