कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

गरियाबंद :- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

क्षीरसागर ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के दौरान पढ़ई तुहंर दुआर के माध्यम से आनलाईन क्लास, मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, लाउड स्पीकर गुरूजी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर द्वारा किया गया।

इनमें शिक्षक एल.बी. विल्सन पी थॉमस, व्याख्याता सीमा सिंह एवं सहायक शिक्षक एल.बी. भागचंद चतुर्वेदी, गिरीश शर्मा, इंदरप्रीत कुकरेजा, व्यंकटेश साहू एवं शिवकुमार साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त जिले के 30 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी  करमन खटकर, डीएमसी श्याम चन्द्राकर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।