कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन 2021 के पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण

आवेदन एवं दावा-आपत्तियों के निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक, त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय में नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत चल रहे निर्वाचक नामावली तैयार करने तथा पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 और 7 के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारियों से आवेदन के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले आवेदन एवं दावा-आपत्तियों के निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक, त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करें।

नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन 2021 के लिए निर्माचक नामावली, पुनरीक्षण के लिए 20 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें निर्वाचन के संबंध में नाम जोडऩे व हटाने तथा त्रुटि सुधारने और दावा आपत्ति का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तहसीलदार प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।