कलेक्टर ने किया बोरतलाव चेक पोस्ट का निरीक्षण
अन्य राज्यों से धान आने पर जप्त करने की कार्रवाई करें-कलेक्टर वर्मा
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2020। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज डोंगरगढ़ विकासखंड में महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे बोरतलाव चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। धान खरीदी में सीमा से अन्य राज्यों से धान यहां लाने की संभावना बनी रहती है।
बोरतलाव चेक पोस्ट में अन्य राज्यों से आने वाली सभी गाडिय़ों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट में अन्य राज्यों से आने वाले गाडिय़ों की संधारित पंजीप्रवृष्टि की जांच की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी गाडिय़ों की जांच सख्ती से होनी चाहिए। जांच के दौरान धान पकड़ाए जाने पर जप्त की कार्रवाई करें।
किसी भी स्थिति में अन्य राज्यों से धान यहां नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।