कलेक्टर ने खैरागढ़ तहसील न्यायालय में प्रकरणों की बारीकी से जांच पड़ताल की

लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव :-  05 मार्च 2021को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने  खैरागढ़ के तहसील न्यायालय पहुंचकर लगभग एक घंटे तक दस्तावेजों को देखकर प्रकरणों की बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने न्यायालय में दो वर्षों से लंबित सीमांकन के प्रकरणों को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंनेे लंबित प्रकरणों को तीन दिन के भीतर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समय में निराकरण नहीं करने पर निलंबन करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी समय-सीमा पर कार्य पूरा करें। कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित नहीं होना चाहिए।

लोक सेवा के तहत आने वाले शिकायतों को समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। शिकायत करने वाले नागरिकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके शिकायत के प्रकरणों का निराकरण जल्द ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तहसीलदार प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।