कलेक्टर ने किया राजिम मेला के लिए चिन्हित स्थल का मुआयना
15 फीट चैड़ी सड़क के लिए धरसा अतिक्रमण से मुक्त
गरियाबंद 03 दिसम्बर 2020/ त्रिवेणी संगम राजिम में प्रतिवर्ष माघी पुन्नी के अवसर पर लगने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन के लिए स्थाई रूप से चिन्हांकित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और उसमें आवश्यक अधोसंरचना विकसित करने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जी. डी. वाहिले, तहसीलदार ओपी वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ चैबेबांधा रोड पर चिन्हांकित 54 एकड़ जमीन का दुसरी बार जायजा लिया।
कलेक्टर राजिम माघी पुन्नी मेला के स्थल चयन एवं विकास में व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए इस स्थल का लगातार मुआयना कर रहे है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी जी.डी वाहिले ने बताया कि इस क्षेत्र में राजिम से कबीर आश्रम चौबेबांधा पुल तक धरसा विकास के लिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर यहां 15 फीट चैड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत भूस्वामियों के जमीन का सीमांकन भी कर लिया गया है।
कलेक्टर ने जारी कार्य पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए और तेजी लाने के निर्देश दिये है। यहां स्थायी रूप से संतो के निवास, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मीना बाजार, नागा अखाड़ा, मुख्य मंच ,शौचालय ,आवास, कौशल्या माता मंदिर सहित अनेक आवश्यक अधोसंरचना निर्माण किया जायेगा।
गौरतलब कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजिम मेला के स्थायी आयोजन के लिए कम से कम 25 एकड़ जमीन चिन्हांकित करने की घोषणा की गई थी।