कलेक्टर ने खरीदा 2 बैग वर्मी कम्पोस्ट खाद
मुंगेली :- छत्तीसगढ़ शासन में विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन और सहकारिता विभाग तथा मुंगेली जिले के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य और कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज संयुक्त रूप से विकास खण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा में निर्मित गोठान का भम्रण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होने पशुधन के लिए पेयजल, एवं चारे की उपलब्धता, शेड निर्माण, फेसिंग निर्माण, गोबर की उपलब्धता, खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने अपने निवास में उपलब्ध पौधों के लिए स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित 2 बैग (30-30 किलो की भर्ती) वर्मी कम्पोस्ट खाद की खरीदी।
उन्होने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद से रासायनिक उर्वरकों के नकारात्मक साइड इफैक्ट से निजात मिलती है और भूमि की उर्वरता क्षमता सुरक्षित रहती है। उन्होने लोगों को जैविक खाद के रूप में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने की सलाह दी।