कलेक्टर एवं एसपी ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्केंट एवं सब्जी बाजार का किया आकस्मिक निरीक्षण
मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर की गई चालानी कार्रवाई
कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाले
दुकानों पर सील बंद की कार्रवाई
राजनांदगांव 18 नवम्बर 2020। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने आज कोविड-19 संक्रमण के मद्देनर राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्केंट एवं सब्जी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण कर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर सील बंद की कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना बनती है। जैसे ही कोरोना के लक्षण दिखाई दे तत्काल जांच कराना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द इलाज शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान लोगों में मास्क लगाने के प्रति सिथिलता आयी है। सभी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें तथा सर्तक एवं सजग रहे।
इस अवसर पर बिना मास्क के दिखाई देने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें मास्क लगाने की समझाईश दी गई। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर अग्रवाल मेटल स्टोर्स को सील बंद करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर वर्मा ने कालीचरण गुप्ता के परिवार में उनके परिजनों को कोविड-19 होने के बावजूद दुकान खुला रखने पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 188 का उल्लंघन करने पर सील बंद करने तथा एफआईआर करने के निर्देश दिए है।
भ्रमण के दौरान बिना मास्क के दिखाई देने वाले युवक-युवतियों एवं महिलाओं सभी को कोविड-19 के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए समझाईश दी गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा, प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणविजय एवं रूचि वर्मा सहित जिला, पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम की टीम उपस्थित थे।