कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आश्‍वासन दिया- देश में कोयले की आपूर्ति की कमी के कारण कोई भी बिजली संयंत्र बाधित नहीं होगा

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आश्‍वासन दिया कि देश में कोयले की आपूर्ति की कमी के कारण किसी भी बिजली संयंत्र का कार्य बाधित नहीं होगा।

उन्‍होंने कल झारखंड के एक दिन के दौरे पर चतरा जिले में सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड की अशोक कोयला परियोजना का निरीक्षण किया।

जोशी ने कहा कि कोयले के उत्‍पादन में तेजी लाने के लिए स्थिति की समीक्षा की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि बीस लाख टन कोयले की आपूर्ति की गई है।

आवश्‍यकता के अनुरूप कोयले का उत्‍पादन बढ़ाया गया है तथा देशभर के बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति सुगम बनाई जा रही है।