सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास मत किया हासिल, पक्ष में पड़े 129 वोट
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत प्राप्त कर लिए हैं। इस दौरान पक्ष को 129 वोटों का समर्थन मिला है। विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को हमला बोला है। इस दौरान सीएम ने कहा कि 2005 से जब हमको काम करने का मौका मिला, तब से हम लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद से बिहार का कितना विकास हुआ है, ये दिखता है।
सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास मत किया हासिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत प्राप्त कर लिए हैं। इस दौरान पक्ष को 129 वोटों का समर्थन मिला है।
लोग शाम को बाहर नहीं निकलते थे- नीतीश कुमार
बता दें कि इससे पहले इनके (तेजस्वी यादव) पिता और माता ने 15 साल तक राज किया, तब कैसा माहौल था। लोग शाम को बाहर नहीं निकलते थे। लोग बाहर निकलने से डरते थे। लेकिन मेरी सरकार आई उसके बाद हमलोगों ने इस पर काम करना शुरू कर दिए।