अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिक्षक भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 10 दिसम्बर 2020 तक
गरियाबंद 04 दिसम्बर 2020/ जिला अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में शिक्षकों के पद प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती के लिए दिनांक 01 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। जिसे वृद्धि करते हुए 10 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण पश्चात् विषयवार सूची जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट गरियाबंद डाट जीओव्ही डाॅट इन पर जारी कर दी गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
जो आवेदक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है, वे प्रमाण पत्र सहित लिखित में आवेदन पत्र संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद में कक्ष कमांक 83 के आवक-जावक में 10 दिसम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं।