सी आई आई ने एयर इंडिया के निजीकरण पर बधाई दी
भारतीय उद्योग परिसंघ- सी आई आई ने एयर इंडिया के निजीकरण के कदम पर बधाई दी है। सी आई आई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को एयर इंडिया के निजीकरण से इतिहास बना है और यह केन्द्र सरकार के दो दशक से अधिक समय के प्रयासों के बाद संभव हुआ है। यह विनिवेश और निजीकरण पर नीतिगत प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण क्षण है।
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का सफल निजीकरण वैश्विक निवेशकों और बाजार को एक स्पष्ट संदेश देता है कि वर्तमान सरकार के पास सही निर्णय लेने की राजनीतिक इच्छा शक्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से एक ऐसे विश्वास का पता चला है कि जिससे निजी क्षेत्र में सरकार ने भरोसा प्रदर्शित किया है।
बनर्जी ने आशा व्यक्त की कि एयर इंडिया की सफल बिक्री, विनिवेश निजीकरण की महत्वाकांक्षी योजना को नई शक्ति प्रदान करेगा। इस तरह के प्रयास की बहुत अधिक आवश्यकता थी क्योंकि सरकार अपनी विनिवेश योजनाओं में पिछड़ रही थी।
बनर्जी ने कहा कि सरकार एयर इंडिया की बिक्री के बाद बैंकिंग क्षेत्र में निजीकरण के प्रयासों में तेजी ला सकती है जिससे प्रतीक्षित सुधार के क्षेत्र में एक दिशा तय की जा सकेगी।