मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 16 दिसम्बर को करेंगे विभागीय योजनाओं की समीक्षा

मुख्य सचिव अमिताभ जैन प्रदेश के सभी जिलों में खाद्य विभाग, सहकारिता, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, कृषि विभाग, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास नगरीय प्रशासन विभाग, जल संसाधन, वाणिज्य एवं उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, खनिज साधन विकास, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ग्रामोद्योग सहित अन्य विभागों के विभागीय योजनाओं की समीक्षा 16 दिसम्बर 2020 को सवेरे 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे।

मंत्रालय स्थित मुख्य सचिव के प्रतिकक्ष से होने वाली इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मुख्य वन संरक्षक, राज्य के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला वन मण्डल अधिकारी शामिल होंगे।