मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार एवं कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

उत्तर बस्तर कांकेर 13 नवंबर 2020/ मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज कांकेर शहर का पैदल भ्रमण कर सीसी रोड निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंनेे पुराना बस स्टैण्ड से लेकर ऊपर नीचे रोड़ तक पैदल निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

गौरतलब है कि पुराना बस स्टैण्ड के पास 48 दुकानों का निर्माण किया जाना है तथा नदी के दोनों किनारे पाथवे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। तिवारी एंव कलेक्टर ने पुराना कचहरी में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस भवन का निर्माण 51 लाख 73 हजार रूपये की लागत से किया जा रहा है। उक्त भवन का निरीक्षण करने के बात उन्होंने सहायक संचालक मत्स्य पालन कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया, उक्त परिसर में मंगल भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए शासन द्वारा 01 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है।

संसदीय सलाहकार तिवारी एवं कलेक्टर चन्दन कुमार ने ऊपर नीचे रोड में डडिया तालाब के किनारे रिटेर्निंगवॉल निर्माण का भी निरीक्षण किया एवं रिटेर्निंगवॉल के शेष बचे हिस्से में स्टोनविल गार्डवॉल का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को सर्किट हाउस परिसर के अंदर और उसके बाहर के गार्डन को बढिया बनाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. मेश्राम, नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव सहित राजस्व, नगरपालिका और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास में पुल-पुलिया व अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश

कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास निर्माण का निरीक्षण कर कार्य में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बाईपास में पुल-पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने चिनार नदी में माकड़ी के पास पुलिया निर्माण स्थल से लेकर दुध नदी मे पुलिया निर्माण स्थल तक सघन निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के उप अभियंता नेताम और ठेकेदार के कर्मचारी मौजूद थे।