रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में लगभग 2991 करोड़ रूपए लागत के 413 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें लोक निर्माण विभाग के 2872 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 360 कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों में सड़कों और भवन निर्माण से संबंधित 312 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य शामिल हैं।

बघेल इस कार्यक्रम में 118 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के अन्य विभागों के 53 कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।