CITY मुख्यमंत्री ने त्रैमासिक पत्रिका ‘अगासदिया’ के 86वें अंक का किया विमोचन November 15, 2020 CGN Chhattisgrh रायपुर रायपुर, 15 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में त्रैमासिक पत्रिका ‘अगासदिया’ के 86वें अंक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अगासदिया के सम्पादक डॉ. परदेशी राम वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। अगासदिया का यह अंक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर केन्द्रित है।