मुख्यमंत्री आज दुर्ग और बिलासपुर जिले के दौरे पर

ग्राम सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने के बाद बिलासपुर जाएंगे।

बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे दुर्ग जिले के ग्राम सेलूद पहुंचेंगे और वहां सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इसके बाद ग्राम सेलूद से 3.25 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.40 बजे रायपुर आएंगे। बघेल शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 7 बजे बिलासपुर से कार द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।