पुद्दुचेरी के मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा में बहुमत खोने के बाद उपराज्‍यपाल को त्‍यागपत्र सौंपा

पुदुच्‍चेरी के मुख्‍यमंत्री वी0 नारायणसामी ने विश्‍वास मत हासिल करने में असफल रहने के बाद आज इस्‍तीफा दे दिया। विधानसभा अध्‍यक्ष शिवकोलुथु ने घोषणा की कि वी0 नारायणसामी सदन का विश्‍वास प्राप्‍त करने में असफल रहे हैं। इससे पहले उपराज्‍यपाल तमिलसाई सौन्‍दराजन ने नारायणसामी से आज शाम पांच बजे तक सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा था।

आज सुबह 10 बजे जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई नारायण सामी ने केन्‍द्र पर सरकार चलाने में सहयोग न करने का आरोप लगाया। बाद में उन्‍होंने उपराज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया।

उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और अन्‍य सदस्‍यों तथा डी एम के सदस्‍यों ने भी उपराज्‍यपाल को अपने इस्‍तीफे सौंप दिये हैं। उन्‍होंने उपराज्‍यपाल से इस्‍तीफे स्‍वीकार करने का आग्रह किया।