मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से भेंट कर हालचाल जाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास जाकर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि रविवार को इंदौर में एक लिफ्ट दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट पहुँची है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न भवनों में स्थापित लिफ्ट की कार्य-प्रणाली की संबंधित एजेंसिंयों के माध्यम से जाँच की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर में हुई लिफ्ट दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी माँगी गई है।