मुख्यमंत्री ने विधायक प्रीतम राम के पुत्र दिनेश एवं पुत्रवधु गायत्री को सुखद दाम्पत्य का आशीर्वाद दिया
मुख्यमंत्री ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी
सरगुजा :- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज सरगुजा जिले के विकासखंड लुण्ड्रा के गगोली में लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम के पुत्र के विवाह के अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विधायक प्रीतम राम के पुत्र दिनेश एवं पुत्रवधु गायत्री को सुखद दाम्पत्य का आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री के साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी नवदम्पत्ति को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।