मुख्यमंत्री बघेल इसी तरह 9 जून को बलौदाबाजार- महासमुंद जिला, 10 जून को कबीरधाम और गरियाबंद जिला, 11 जून को राजनांदगांव और धमतरी जिला, 12 जून को मुगेली और बेमेतरा जिला तथा 13 जून को रायपुर और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिलों केे विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।