मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन क्षेत्र के घुघुवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

दुर्ग :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 30 दिसम्बर को दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम घुघुवा (क) स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित गुरू बाबा घासीदास जयंती मिलन मंडई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इस दौरान वहां कई विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 4 बजे ग्राम घुघुवा (क) पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात शाम 5.15 बजे वहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।