प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, जनरल बिपिन रावत ने कल जम्मू के राजभवन में केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि जनरल रावत ने उपराज्यपाल के साथ क्षेत्र में वर्तमान सुरक्षा हालात से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों ने जम्मू-कश्मीर में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत की।

उत्तरी कमांड के जनरल कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के.जोशी भी बैठक में मौजूद थे।