छत्तीसगढ़ शासन का कैलेण्डर शासकीय मुद्रणालय नवा रायपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध


रायपुर :- राज्य शासन के सचित्र कैलेण्डर 2021 शासकीय मुद्रणालय इंद्रावती भवन के पीछे एमिनिटीज ब्लॉक, नवा रायपुर में शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं और जनसामान्य के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध है। सचित्र कैलेण्डर का मूल्य 50 रूपए है।

सभी शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाएं सचित्र कैलेण्डर की राशि चालान द्वारा कार्यालय संचालक शासकीय मुद्रण तथा लेखन सामग्री के मुख्य शीर्ष ’0058-मुद्रण तथा लेखन सामग्री (डी) अन्य प्राप्तियां’ में चालान की मूल प्रति जमाकर प्राप्त कर सकते हैं।