छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः चरम पर पहुँचा चुनाव प्रचार, भाजपा के उम्मीदवार पर हमला
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार चरम पर है। इस चरण में विधानसभा की शेष 70 सीटों के लिए इस महीने की 17 तारीख को वोट डाले जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में सोमवार को प्रचार करेंगे। कांग्रेस और अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कल रात चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमले की निन्दा करते हुए न्याय की मांग की है। उधर कांग्रेस ने आरोपों का खंडन किया है।