चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर आईपीएल का अपना चौथा खिताब जीता
दुबई में कल रात आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर आईपीएल का अपना चौथा खिताब जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फॉफ डुप्लेसी के 59 गेंदों में 86 और मोइन अली के 20 गेंदों में नाबाद 37 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाये।
जवाब में कोलकाता की टीम शुभमन गिल के 43 गेंदों में 51 और वेंकटेश अय्यर के 32 गेंदों में 50 रन की बदौलत नौ विकेट पर सिर्फ 165 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि जोश हेजलवुड और रविन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
फॉफ डुप्लेसी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच में 27 गेंदों में 32 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के इस सीजन में 16 मैच में सबसे अधिक 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे।
डुप्लेसी 16 मैच में 633 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल ने आईपीएल के इस सत्र में 15 मैच में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।
इस जीत के साथ महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही। इससे पहले उसने 2010, 2011 और 2018 में खिताबी जीत हासिल की थी।