दुबई में आईपीएल क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होंगे
आईपीएल क्रिकेट में दुबई आज शाम साढ़े सात बजे खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।
महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स एलिमिनेटर मुकाबले में बंगलौर को और दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है जबकि पांच बार फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों फाईनल मुकाबले जीते हैं।