रसायन और उर्वरक मत्री मनसुख मांडविया आज ऑनलाइन विशेष सप्ताह का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली :- रसायन और उर्वरक मत्री मनसुख मांडविया आज ऑनलाइन विशेष सप्ताह का उद्घाटन करेंगे जिसमें देशभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

औषधि विभाग चार अक्तूबर से दस अक्तूबर तक द स्टोरी ऑफ फार्मा एट 75-फ्यूचर अपॉर्च्युनिटी विषय पर आयोजन करेगा है।