केन्द्रीय औषध विनियामक के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्सीन स्पु्तनिक-वी के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी
नई दिल्ली :- भारतीय औषध महानियंत्रक- डीसीजीए के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है।
डीसीजीए की आवश्यक अनुमति के बाद भारत में कोविड महामारी से निपटने के लिए यह तीसरी वैक्सीन होगी, जिसका आपात उपयोग किया जा सकेगा।
भारत में इस वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण डॉक्टर रेड्डीज लैब करा रही है। हैदराबाद की बहुराष्ट्रीय भारतीय दवा कम्पनी डॉक्टर रेड्डीज लैब ने भारत में स्पुतनिक टीके की आपूर्ति के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष-आरडीआईएफ के साथ समझौता किया है।
डीसीजीए की विशेषज्ञ समिति ने पहली अप्रैल को बैठक में डॉक्टर रेड्डीज लैब को ऐसे आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में यह वैक्सीन शरीर की प्रतिरोधी क्षमता पर क्या असर करती है। आरडीआईएफ ने स्पुतनिक- वी वैक्सीन के 91 दशमलव छह शून्य प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया है।
डॉक्टर रेड्डीज ने इस वर्ष फरवरी में स्पुतनिक-वी के आपात उपयोग के लिए आवेदन किया था।