केन्द्र करेगा दस लाख टन आलू का आयात
नई दिल्ली:- केन्द्र सरकार ने आलू की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए दस लाख टन आलू का आयात करने का फैसला किया है। सरकार बिना लाइसेंस के ही भूटान से तीस हजार टन आलू का आयात करेगी।
केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार आलू के बढ़ते मूल्य पर अंकुश के लिए कई कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि आलू पर आयात शुल्क तीस प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत कर दिया गया है। अब, अगले वर्ष 31 जनवरी तक दस प्रतिशत आयात शुल्क के साथ दस लाख मीट्रिक टन आलू का आयात किया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने दीपावली से पहले 25 हजार टन प्याज आयात करने की भी योजना बनाई है। यह नेफेड द्वारा निजी आयातकों से लिये गए सात हजार टन प्याज के अलावा होगा।