केन्‍द्र ने गैर-बासमती चावल की पर्याप्‍त घरेलू उपलब्‍धता के लिए निर्यात पर रोक लगा दी है

नई दिल्ली : केन्‍द्र ने गैर-बासमती चावल की पर्याप्‍त घरेलू उपलब्‍धता के लिए निर्यात पर रोक लगा दी है। घरेलू स्तर पर एक साल में चावल की कीमतों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि घरेलू बाजार में गैर-बासमती चावलों के मूल्‍य में कमी और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले साल अगस्‍त में 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया गया। मंत्रालय ने कहा है कि किसानों को फसल का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं।