केंद्र ने आयात शुल्क में कमी के बाद खाद्य तेलों की कीमते कम करने के ठोस उपाय करने को कहा
केन्द्र ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आयात शुल्क में कमी के बाद खाद्य तेलों की कीमते कम करने के ठोस उपाय किये जायें ताकि उपभोक्ताओं को तुरंत राहत मिल सके।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने सभी प्रमुख तेल उत्पादक राज्यों को खाद्य तेलों की कीमते कम करने की दिशा में तुरंत कार्रवाई करने को लिखा है। इस बारे में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को पत्र लिखे गये हैं।
केन्द्र ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि केंद्र द्वारा आयात शुल्क में कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिले ताकि उन्हें, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान, तेजी से बढती कीमतों से राहत मिल सके।
इस कदम से मंहगाई पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को खाद्य तेलों में 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम की राहत मिलेगी।