केन्‍द्र ने आपात कोविड सहायता पैकेज-दि्वतीय के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किये

केन्‍द्र सरकार ने केरल को आपात कोविड प्रबंधन पैकेज दो के अंतर्गत 267 करोड़ 35 लाख रूपए आवंटित करने का निर्णय लिया है।

इस राशि से राज्‍य में स्‍वास्‍थ की मूल सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा और कोविड का सुचारु प्रबंधन हो सकेगा। केन्‍द्रीय अनुदान से राज्‍य के प्रत्‍येक जिले में दवा भंडार बनाने के लिए एक करोड़ रूपये दिए जाएंगे।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल तिरूवनंतपुरम में मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन, राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जार्ज और अन्‍य अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधन की समीक्षा की।

मांडविया ने राज्‍य सरकार को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने समेत हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।