बजट छत्‍तीसगढ़ की शिखर यात्रा का दस्‍तावेज है – मदन साहू

राजनांदगांव: जिला किसान कांग्रेस अध्‍यक्ष मदन साहू ने बजट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए इसे सभी वर्गों के लिए हितैषी और बड़ा बदलाव लाने वाली अभूतपूर्ण घोषणाओं वाला करार दिया। उन्‍होंने कहा कि – मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पंचवर्षीय कार्यकाल का यह पांचवा बजट छत्‍तीसगढ़ की शिखर यात्रा का दस्‍तावेज है।

जिला अध्‍यक्ष साहू ने कहा कि – कांग्रेस ने जो कहा उसे सच किया। धान के कटोरे में अब धन भी छलक रहा है। राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना के लिए सरकार ने 6 हजार सौ करोड़ का प्रावधान किया है। इसी तरह भूमिहीन कृषक मजदूर योजना का फायदा नगर पंचायतों में लागू कर एक बड़े गरीब तबके को लाभान्वित करने की घोषणा महत्‍वपूर्ण है। युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्‍ता दिए जाने की शुरुआत जल्‍द ही होगी। यह बड़ा निर्णय है।

साहू ने कहा कि ग्रामीण तबके को सशक्‍त करने की दिशा में कांग्रेस सरकार की योजनाएं मिल का पत्‍थर साबित हो रहीं हैं। एक बार फिर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने इन्‍हें आगे रखते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्‍पष्‍ट कर दी हैं। ग्राम पटेल, कोटवार के वेतन में बढ़ोतरी, गौठान संचालन समिति के अध्‍यक्ष-सदस्‍य को वेतन का प्रावधान किया गया है। का भी देयक बढ़ाया गया है।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के तहत सरकार की ओर से दिये जाना वाला अनुदान दोगुना कर 50 हजार किया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि, स्‍कूल के रसोईयों के देयक में बढ़ोतरी, मितानिनों प्रोत्‍साहन राशि के अतिरिक्‍त 22 सौ रुपए प्रतिमाह वेतन की घोषणा को साहू ने महिला सशक्तिकरण की मजबूत सोच बताया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी बढ़ोतरी महत्‍वपूर्ण निर्णय है।

उन्‍होंने कहा कि – कृषक वर्ग को प्रदेश का सबसे मजबूत आर्थिक आधार माना जाने लगा है। ऐसा भूपेश सरकार की योजनाओं और खेती के क्षेत्र में नवाचार और कृषकों को मिल रहे प्रोत्‍साहन की वजह से संभव हो सका है।