ब्रिटेन आज कोविड-19 की वैक्सीन जारी करने वाला पहला देश बन जाएगा

ब्रिटेन आज कोविड-19 की वैक्सीन जारी करने वाला पहला देश बन जाएगा। सरकार के अनुसार कोविड वैक्सीन आज शुरू में अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद इसे डॉक्टरों के क्लीनिक में वितरित किया जाएगा।

ब्रिटेन ने पिछले सप्ताह फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने पिछले सप्ताह बयान में कहा था कि सरकार केयर होम में रहने वाले लोगों के टीकाकरण की मुख्य चुनौती से निपटने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों, केयर होम के कर्मचारियों और वहां रहने वाले लोगों के टीकाकरण को प्राथमिकता दे रही है। ब्रिटेन ने चार करोड़ टीकों का ऑर्डर दिया है। एक सप्ताह के अंदर करीब आठ लाख टीके उपलब्ध होने की संभावना है।