बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में एनसीबी के सामने पेश हुए

मुम्बई :- बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में कल मुम्‍बई में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्‍यूरो-एनसीबी के सामने पेश हुए। 47 वर्षीय अभिनेता को पिछले सप्‍ताह तलब किया गया था लेकिन उन्‍होंने व्‍यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ब्‍यूरो के सामने हाजिर होने के लिए कल तक का समय मांगा था।

एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी साथी गैबरीला डैमेट्रायड्स से पिछले महीने पूछताछ की थी और बाद में गैबरीला के भाई एजीसीलाउस को गिरफ्तार किया था। पिछले महीने एनसीबी ने बांद्रा में अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली और लैपटॉप, मोबाइल और पैन ड्राइव समेत अनेक इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण जब्‍त किए।

अर्जुन रामपाल के अलावा हास्‍य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिमब्चिया भी कल गांजा रखने से जुडे़ एक मामले में एनसीबी के कार्यालय में आए। इन दोनों को एनसीबी ने नवम्‍बर में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में मादक पदार्थों से संबंधित विशेष अदालत ने इन दोनों को जमानत दे दी थी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्‍यु के बाद एनसीबी ने फिल्‍म उद्योग में मादक पदार्थों के कथित उपयोग के मामले की जांच शुरू की थी और अनेक लोगों की गिरफ्तारी की थी।