भाजपा उत्तर मंडल पाटन ने ग्राम औधी में सुना मन की बात 

दुर्ग :- उत्तर मंडल पाटन ने ग्राम औधी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मासिक प्रसारित मन कि बात कार्यक्रम को सुनने का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि मन के बात के तहत प्रधानमंत्री जी ने आगामी तोक्यो ओलंपिक सहित कई विषयों में बात की और स्वर्गीय मिल्खा सिंह व उनके योगदान को याद किया, पीएम मोदी ने देश भर में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीका करण अभियान पर प्रकाश डाला और कहा कि यह दुनिया भर में एक केश स्टडी हो सकता है।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बात की और उनसे किसी भी अफवाह का शिकार न होने और वैक्सीन लेने का आग्रह किया, पीएम ने जलसंरक्षण और अमृत महोत्सव के महत्व के बारे मे भी उल्लेख किया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर, मोनू साहू, उत्तरा सोनवानी, कैलास यादव, प्रकाश चन्द्राकर, पुष्प लता ठाकुर सरपंच खिलावन वर्मा, राजेश चन्द्राकर मोहन साहू, दयानन्द सोनकर, राजा पाठक, कमलेश चन्द्राकर, राजेश बघेल, राजेश वर्मा, मनीष कोसरे श्रीवास्तव प्रिंसिपल, प्रमिला वर्मा, खूबचंद साहु, विक्की यादव, गोपाल चन्द्राकर, केवल चन्द्राकर, श्रीराम वर्मा, राजकुमार वर्मा एव ग्रामीण उपस्थित रहे।