गुजरात में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए तीन बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर सहित पार्टी के केंद्रीय प्रेक्षक आज सवेरे गांधीनगर पहुंचे।

तोमर ने प्रदेश पार्टी अध्‍यक्ष सी.आर. पाटिल और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से साथ राज्‍य में नेतृत्‍व के मुद्दे पर चर्चा की। पाटिल के आवास पर हुई इस बैठक में वरिष्‍ठ पार्टी नेता तथा राष्‍ट्रीय महासचिव बी.एल. सन्‍तोष और केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के गुजरात प्रभारी भूपेन्‍द्र यादव भी उपस्थित थे।

सूत्रों के अनुसार, नये नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक आज दोपहर बाद 3 बजे हो सकती है। नये नेता का चयन पार्टी विधायकों में से किए जाने की संभावना है। ऐसी भी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि एक या दो उप-मुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

विजय रूपाणी ने कल मुख्‍यमंत्री पद से त्‍याग-पत्र दे दिया था ताकि नये नेता का चुनाव किया जा सके। राज्‍य में अगले वर्ष दिसंबर से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।