बीजेपी ने राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

नई दिल्ली : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें कई नेता शामिल हुई। वहीं आज शुक्रवार को बीजेपी ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

प्रहलाद जोशी बने राजस्थान के चुनाव प्रभारी

राजस्थान में प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा कुलदीप बिश्वनोई को भी सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया

इसके अलावा ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं डॉक्टर मनसुख मंडाविया को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं अश्विनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया।

प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।